21 दिसंबर 2023
कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा। खड़गे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विवाद और विपक्षी सासंदों के निलंबन का जिक्र करते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे जिन लोगों पर सांसदों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, वो दलगत राजनीति का हिस्सा बनकर जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं। खरगे ने कहा कि ये लोग अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं।
वहीं सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात कही गई है। बैठक में राहुल गांधी के दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसपर जल्द फैसला लिया जाएगा। ये यात्रा इस बार पूर्व से पश्चिम की ओर निकलेगी। बैठक में विपक्ष सांसदों के निलंबन को लेकर सत्ता पक्ष के कदम की निंदा की गई। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवारों के चयन के लिए दिसंबर में ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस कार्य समिति के विभिन्न सदस्यों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी की ये पहली बैठक थी। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक 19 दिसंबर को हुई थी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।