Lok Sabha Election 2024: नावों का उपयोग वे मछुआरे करते हैं जो समुद्र से शंख निकालते हैं, लेकिन जब से लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हुई है,उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है.
09 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाला है, लेकिन आचार संहिता लागू होने से तमिलनाडु के मछुआरे परेशान हैं. उनका कहना है कि उनसे उनका रोजगार छिन लिया गया है. तुतुकुडी बंदरगाह पर 250 से ज्यादा नावें बंधी हुई हैं. मछुआरों ने कहा कि वो कई दिनों से समुद्र में नहीं गए हैं.
व्यवसाय पर पड़ा है असर
बता दें कि इन नावों का उपयोग वे मछुआरे करते हैं जो समुद्र से शंख निकालते हैं, लेकिन जब से लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हुई है,उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है. थूथुकुडी में तीन हजार से ज्यादा ‘गोताखोर’ हैं, जो शंखों को कोलकाता भेजते हैं. समस्या ये है कि चुनावी प्रतिबंधों के कारण वे अब 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं ले जा सकते, क्योंकि वे सभी नकद में ही लेनदेन करते हैं.
कैश ले जाने की सीमा सिर्फ पचास हजार रुपये
मछुआरों ने कहा कि थ्रेसपुरम क्षेत्र में, मछुआरे हर दिन करीबन एक से दो करोड़ रुपये कीमत के शंख का सौदा करते हैं. हम इसे कोलकाता भेजते हैं जहां से उन्हें एक्सपोर्ट किया जाता है और उसका हमें नकद में भुगतान मिलता है, लेकिन चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता की वजह से हम ज्यादा कैश लेकर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कैश ले जाने की सीमा सिर्फ पचास हजार रुपये हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: नेताओं के हमशक्ल कर रहे चुनाव प्रचार , रैलियों के दौरान होते हैं आकर्षण का केंद्र