Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो हमारा परमाणु बम केवल ठंडे बस्ते में रखने के लिए नहीं है.
14 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है, इसी बीच पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अब इसको लेकर कांग्रस पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम का विरोध करती है और पाकिस्तान का समर्थन करती है.
कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं
सीएम योगी ने कहा कि इंडी अलायंस के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान का विरोध मत करो उसके पास एटम बम है तो क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं. यह नया भारत है जो छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां भगवान राम का विरोध करती हैं और पाकिस्तान का समर्थन करती हैं.
कांग्रेस रामलला का करती है विरोध
BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसी सरकार है जो गरीबों के लिए काम करती है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं जो रामलला का विरोध करती हैं और पाकिस्तान का समर्थन करती हैं.
‘कोई हमला करेगा तो हम भी जवाब देंगे’
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं और उन्होंने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो हमारा परमाणु बम केवल ठंडे बस्ते में रखने के लिए नहीं है. हम युद्ध की शुरुआत नहीं करेंगे लेकिन अगर कोई हमला करेगा तो हम जवाब देंगे. इन लोगों को पाकिस्तान के पक्ष में बोलने में शर्म आनी चाहिए. बता दें कि अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. कांग्रेस ने केएल शर्मा को मौजूदा BJP सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने नहीं की अभी तक शादी, राजनीति में बनाया है अपना दबदबा