Reservation: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में कन्नड़ लोगों को आरक्षण देने के बारे में अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
17 July, 2024
Reservation: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्राइवेट कंपनियों में ग्रुप C और D में स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा को 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि कैबिनेट ने राज्य में निजी उद्योगों और अन्य संगठनों में प्रशासनिक पदों के लिए 50 प्रतिशत और गैर-प्रशासनिक पदों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण तय करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है.
कन्नड़ लोगों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारी सरकार की इच्छा है कि कन्नड़ के लोगों को मातृभूमि में आरामदायक जीवन जीने का अवसर दिया जाए. हम कन्नड़ समर्थक सरकार हैं. हमारी प्राथमिकता इनके कल्याण का ध्यान रखना है.
फैसले से प्राइवेट कंपनियों में थी नाराजगी
कन्नड़ लोगों को आरक्षण देने के फैसले पर प्राइवेट कंपनियों ने नाराजगी जताई थी. उनका कहना था है कि इस बिल से लोगों में भेदभाव बढ़ेगा और इंडस्ट्रीज को नुकसान हो सकता है. प्राइवेट कंपनियों ने कहा था कि सरकार को आरक्षण देने की बजाय उनके स्किल डेवलपमेंट और एजुकेशन पर काम करना चाहिए.