गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक गिफ्ट सिटी आने वाले सालों में दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों में से एक बनने के लिए तैयार है। गुजरात सीएम ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण से पहले गिफ्ट सिटी के बारे में महत्वपूर्ण विजन रखा है जिसके तहत गिफ्ट सिटी के किनारे रिवरफ्रंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खुदरा और मनोरंजन के रूप में विकसित किया जा रहा है साथ ही इसके लिए मेट्रो सेवाएं 2024 मध्य तक शुरू हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 का लक्ष्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और जी20 के विषयों के साथ तालमेल बिठाते हुए राज्य के हर कोने तक पहुंचना है और गुजरात को 500 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है।
बताते चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी को करेंगे। इस संबंध में सीएम पटेल ने कहा कि शिखर सम्मेलन में गुजरात की भविष्य की परियोजनाओं और निवेश को दिखाय़ा जाएगा।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।