Lok Sabha Election 2024 : सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरा तन-मन-धन सबकुछ इस माटी के लिए कुर्बान है, मैं देश को बचाने के लिए पूरे भारत में यात्रा करूंगा और इस तानाशाही सरकार को एक्सपोज करूंगा.
11 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से छूटने के बाद जनता को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने 21 दिन दिए हैं, एक दिन में 24 घंटे होते हैं और मैं 36 घंटे (24 में से 24 घंटे) काम करूंगा. इस तानाशाही को रोकने के लिए पूरे देश में घूमूंगा, क्योंकि इस देश के लिए मेरा सबकुछ कुर्बान है.
पीएम अगले साल 75 वर्ष के हो जाएंगे
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरा तन-मन-धन सबकुछ इस माटी के लिए कुर्बान है, मैं देश को बचाने के लिए पूरे भारत में यात्रा करूंगा और इस तानाशाही सरकार को एक्सपोज करूंगा. उन्होंने कहा कि यह लोग I.N.D.I.A गठबंधन से पूछते हैं कि इनके यहां पर प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार नहीं है. सीएम ने कहा कि मैं आज भारतीय जनता पार्टी से पूछता हूं कि आपके यहां से प्रधानमंत्री कौन होगा. मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 वर्ष के होने जा रहे हैं. BJP में साल 2014 में पीएम मोदी ने खुद ने एक रूल बनाया था कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर जो भी 75 वर्ष का होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा.
सरकार बनने के बाद सीएम योगी निपटाएंगे
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबसे पहले पार्टी से आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को एक-एक करके रिटायर किया . केजरीवाल ने कहा कि अब अगले साल पीएम मोदी अगले साल 75 वर्ष के होने जा रहे हैं. ऐसे में BJP से सवाल पूछना चाहिए कि उनका प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार कौन होगा? अगर इनकी सरकार बनती है तो इनकी तरफ से अगला प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा. उन्होंने कहा इनकी सरकार बनने के बाद अगले दो महीने में ये लोग सीएम योगी निपटाएंगे और इसके बाद मोदी जी के सबसे करीब अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान का सम्मान और राम मंदिर का अपमान’, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी का नाना पटोले पर तंज