Lok Sabha Election 2024 : RJD उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला ने इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा वो जिले में विकास की कमी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
17 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : बिहार के वैशाली जिले में 25 मई को मतदान होने वाला है. यहां पर LJP (रामविलास) की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीणा देवी और RJD प्रत्याशी विजय कुमार के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है. इसी बीच विपक्ष का आरोप लग रहा है कि BJP अगर केंद्र में दोबारा सत्ता में आई तो भारत के संविधान को बदल देगी. जबकि NDA उम्मीदवार वीणा देवी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव संविधान की रक्षा की है.
पिछले सालों में पीएम मोदी ने नहीं बदला संविधान
वीणा देवी ने कहा कि बीते दस सालों में सत्ता पर काबिज होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान को बदला नहीं है, बल्कि उसकी रक्षा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी सब अफवाह विरोधी के वोट लेने के लिए चाल चल रहे हैं. हम लोग देश के आदमी हैं, हमारे देश में जो संविधान बना उसी के तहत तो हम लोग चल रहे हैं.
10 सालों में क्या किया इसका रिपोर्ट कार्ड दिखाइए : कांग्रेस प्रत्याशी
वहीं वीणा देवी के प्रतिद्वंद्वी तीन बार के विधायक और RJD उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला ने इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा वो जिले में विकास की कमी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. 10 बरस प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता पर काबिज हो गया अब तो कम से कम सामने आकर बताएं कि हम इतने दिनों में क्या किए? अभी भी वो डर दिखाने की बात कर रहे हैं. उनको ये बातें नहीं करनी चाहिए. मेरी छोटी सी सलाह है कि हम बड़े नेता नहीं हैं, कोई अभिनेता भी नहीं हैं, हम आपसे आम जनता वाली ये सलाह देना चाहंगे कि उनको अपनी उपलब्धि को गिनाना चाहिए, अपना रिपोर्ट कार्ड देश के सामने पेश करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Raebareli Lok Sabha Elections: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’ रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी की भावुक अपील