Clash Between BJP & TMC : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सोमवार सुबह टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और यह सबकुछ तब हुआ जब बीजेपी सांसद दिलीप घोष न्यू टाउनशिप पहुंचे थे.
08 April, 2024
Clash Between BJP & TMC : देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. वहीं, अब पश्चिम बंगाल से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने यह सबकुछ किया है. कुछ महिलाएं यहां हंगामा करने ही आई थीं, जिन्हें मौके पर पहुंची ने हटा दिया.
न्यू टाउनशिप पहुंचे थे दिलीप घोष
दरअसल, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सोमवार सुबह टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और यह सबकुछ तब हुआ जब बीजेपी सांसद दिलीप घोष न्यू टाउनशिप पहुंचे थे. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी हार जाएगी. दिलीप घोष ने कहा कि कुछ महिलाएं यहां हंगामा करने आई थीं, उन्हें हटा दिया गया है. टीएमसी की दुकान बंद हो रही है. इसलिए वह केवल यही करना चाहती है. आप देख सकते हैं कि कितने लोग मुझसे मिलने आए हैं.
महिलाएं ने दिलीप घोष पर लगाए यह आरोप
वहीं, बता दें कि कुछ महिलाएं दिलीप घोष बात करना चाहती थीं, दस साल के विकास का हिसाब मांगना चाहती थीं लेकिन वो नहीं मिल पाई. वहीं, दुर्गापुर की रहने वाली जयश्री भारती ने इस मामले में कहा कि हमें बात क्यों नहीं करने दे रहे हैं. बीजेपी इतना डर क्यों रही है. क्या मेरे चेहरे पर लिखा है कि मैं टीएमसी से हूं? हम तो बस उनसे बात करना चाहते हैं, उनसे पूछना चाहते हैं कि बीजेपी ने 10 सालों में हमें क्या दिया है. उन्होंने कहा था कि हमें 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा था कि वे गैस सिलेंडर की कीमत 300-400 रुपये कर देंगे, जो कि अभी 1100 रुपये है. बीजेपी तो अब महिलाओं का भी सम्मान नहीं करती. दिलीप घोष के समर्थकों ने हमें बात नहीं करने दिया और हमें साइड कर दिया गया. वो यहां पर आज हमारे बीच आए हैं तो क्या वो हमसे बात नहीं करेंगे.
पुलिस ने हालत काबू किया
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोग खुद को आम आदमी बताकर पहले दिलीप घोष से मिलना चाहते थे, उन्होंने बाद में टीएमसी के झंडे फेंके और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया.
यह भी पढ़ें : मां वैष्णो देवी यात्रा में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए चलाया गया मतदाता जागरूक अभियान