Agniveer Update : केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित किए हैं. CISF ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और इस फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू करेंगे.
11 July, 2024
Agniveer Update : केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (National Democratic Government) पूर्व अग्निवीरों के लिए कई अहम एलान किए हैं. इसके तहत पूर्व अग्निवीरों की खातिर 10 प्रतिशत पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट में भी छूट प्रदान की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस निर्णय के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इस फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू करेगा.
CISF ने क्या कहा?
इन फैसलों के बाबत CISF और BSF के प्रमुखों ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक फैसले के अनुसार, उनके संबंधित बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. बता दें कि CISF महानिदेशक नीना सिंह और उनके BSF समकक्ष नितिन अग्रवाल की यह टिप्पणी सेना, नौसेना और वायु सेना में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर नए सिरे से चर्चा के बीच आई है.
’10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित रहेंगी’
नीना सिंह के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके बाद सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया भी तैयार कर रहा है.CISF के प्रमुख ने कहा कि कांस्टेबलों की सभी भावी नियुक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित रहेंगी.
Physical Test के साथ आयु में भी मिलेगी छूट
उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक परीक्षण (Physical Test) में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट देने के साथ-साथ आयु में भी छूट दी जाएगी. पहले वर्ष में आयु में छूट पांच साल के लिए होगी और उसके बाद के वर्ष में आयु में छूट तीन साल की होगी. पूर्व अग्निवीर इसका लाभ उठा सकेंगे और सीआईएसएफ यह सुनिश्चित करेगा. यह सीआईएसएफ के लिए भी फायदेमंद होगा क्योंकि बल को प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी मिलेंगे.
जून 2022 में केंद्र सरकार ने लिया था फैसला
गौरतलब है कि जून 2022 में केंद्र सरकार ने तीनों सेवाओं की आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की. इसके तहत अग्निपथ योजना में 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें : मुंबई में ममता बनर्जी करेंगी I.N.D.I.A. ब्लॉक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात