Uttarakhand News: केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यात्रा यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. यहां श्रृद्धालुओं को आने वाली शुरुआती समस्याएं दूर हो चुकी हैं.
21 May, 2024
Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. श्रद्धालुओं को होने वाली शुरुआती दिक्कतें दूर हो गई हैं. चार धाम में शामिल केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु बंदोबस्त से संतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. पिछले हफ्ते राज्य प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन की सहूलियत बंद करने का फैसला किया था. चार धाम हैं – केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और गंगोत्री. तीर्थयात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील बनाने पर रोक लगी है.
CM धामी ने यात्रा के दौरान दी ये सुविधाएं
CM धामी के अनुसार, चारधाम यात्रा राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन इस बार यात्रा में बहुत ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं. इसलिए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं आदि व्यवस्थाओं को लेकर हमने बैठक की है. हमारी कोशिश है कि यात्रा सुचारू रूप से चले. ऑफलाइन पंजीकरण नहीं हो रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण किया है. अभी केवल वही लोग यात्रा कर पाएंगे.
धामी सरकार द्वारा यात्रा के प्राधिकरण
CM धामी ने आगे कहा, ब राज्य सरकार ने अधिकारियों को फील्ड में भेजने के के साथ-साथ दूसरी चीजों पर भी काम स्टार्ट कर दिया है, जिससे यात्रा व्यवस्थित हो सके. यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाने की बात की गई, जिसके लिए जरूरी विभागों और संस्थाओं से भी सुझाव लिए गए थे. CM धामी के आगे कहा, इस प्राधिकरण के बाद यात्रा और ज्यादा सुव्यवस्थित हो जाएगी जिससे श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम दर्शन के लिए 8 दिनों में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रृद्धालु