Swati Maliwal Assault case: NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा.
17 May, 2024
Swati Maliwal Assault case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में धीरे-धीरे कई बड़ खुलासे हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली सीएम हाउस का वीडियो भी सामने आया है जो कि 13 मई का बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
NCW प्रमुख ने कहा हम आपके साथ हैं
NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि जब हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया. मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा. वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें.
अरविंद केजरीवाल भी हैं दोषी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस घटना के दोषी सिर्फ अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल भी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए कि कैसे वे अपराध करने वाले व्यक्ति को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं, कैसे शुचिता की बात करके गैरकानूनी कृत्य कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं
LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि एक मुख्यमंत्री के आवास पर यह घटना घटी है. मुख्यमंत्री का रवैया देखिए जिसपर आरोप लगे हैं उसी व्यक्ति को वे अपने साथ लेकर गए. अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं तो फिर दिल्ली में आम महिलाओं का क्या होगा? अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही ऐसी घटना घटती है तो फिर दिल्ली में रह रही आम महिलाओं के साथ ऐसी घटना नहीं होगी इसका विश्वास मुख्यमंत्री कैसे दिलाएंगे.
केजरीवाल को देना चाहिए जवाब
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वाती मालीवाल मामले में कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. अरविंद केजरीवाल को अपनी स्थिती इस मामले में स्पष्ट करनी चाहिए.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है. आज जब उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है, तो मुझे लगता है कि मामले की उचित जांच होनी चाहिए. उचित जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : BJP की रैलियों से क्यों दूर हैं सीएम नीतीश कुमार, मीसा भारती ने किया खुलासा; किया 2 वजहों का जिक्र