Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है.
29 July, 2024
Delhi Liquor Scam Case: शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) सोमवार को अपना फैसला सुनाने वाला है. इससे पहले 17 जुलाई को कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इससे पहले की सुनवाई के दौरान CBI ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत वाली याचिका का हाई कोर्ट में कड़ा विरोध किया था. साथ ही उनकी गिरफ्तारी को भी सही बताया था. CBI का दावा है कि शराब घोटाला मामले में बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन हुआ है. इस पूरे मामले में CBI अरविंद केजरीवाल को किंगपिन मानती है.
26 जून को CBI ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को शराब नीति घोटाले में CBI ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दे दी थी. लेकिन, सीएम अरविंद केजरीवाल को अब CBI ने भी गिरफ्तार कर लिया है.
क्या थी नई शराब नीति
दरअसल, कोरोना के दौरान दिल्ली सरकार ने पुरानी शराब नीति को खत्म कर 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की. इस नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था. सभी सरकारी शराब के ठेकों को बंदकर प्राइवेट कर दिया गया. नई नीति लागू होने के बाद दिल्ली की सभी शराब की दुकानें 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गई. इसे लेकर जब विवाद बढ़ा तो सरकार ने इस नीति को वापस से लिया और पुरानी शराब नीति को दोबारा से लागू कर दी.
यह भी पढ़ें: Narendra Modi पर अब ‘Animal’ भी फिदा, आखिर क्यों की दिल खोलकर प्रधानमंत्री की तारीफ