CBI Arrest Arvind Kejriwal : दिल्ली प्रदेश BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति 2024 घोटाला मामले में कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेजों से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल इसके मास्टरमाइंड हैं.
26 June, 2024
CBI Arrest Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद CBI ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. CM केजरीवाल को जांच एजेंसी ने कोर्ट की इजाजत के बाद गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एजेंसी ने अदालत में उनके खिलाफ आपत्तिजनक दस्तावेज पेश किए. उधर दिल्ली BJP ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
BJP ने बताया केजरीवाल को मास्टरमाइंड
दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आबकारी नीति 2024 घोटाला मामले में कोर्ट में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ही इसके मास्टरमाइंड हैं. आबकारी नीति उनकी देखरेख में बनाई गई थी और उन्हें इस घोटाले के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. BJP की इस प्रतिक्रिया पर अभी आम आदमी पार्टी का कोई जवाब सामने नहीं आया है. वहीं विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.
जिस कैबिनेट में हुई नीति पारित उसमें दिल्ली CM शामिल
सीएम अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के सिलसिले में अप्रैल से जेल में बंद हैं. दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2022 में वापस ले लिया था, जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई का मानना है कि रिश्वत लेने के बाद ही पॉलिसी को हितधारकों के अनुरूप बनाया गया था. थोक मार्जिन वाले लोगों को प्रॉफिट मार्जिन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- संसद में ‘विवादास्पद नारे’ पर सत्ता पक्ष ने मचाया हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी बोले- ‘धमकी मत दो, हमने भी संविधान पढ़ा है’