Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर गिरफ्तार किया.
26 June, 2024
Delhi Excise Policy Case : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को फिर गिरफ्तार कर लिया. ट्रायल कोर्ट ने बुधवार को CBI को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की इजातत दी. स्पेशल जज अमिताभ रावत के आदेश के बाद CBI ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
20 जून को मिली थी बेल
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को नियमित बेल दी थी. इस फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को रद्द कर दिया.
87 दिनों से तिहाड़ जेल में हैं बंद
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 87 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई से 2 जून तक (कुल 21 दिन) के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में ED ने गिरफ्तार किया है. अरविंद केजरीवाल पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा है कि आबकारी नीति बनाते समय अरविंद केजरीवाल ने गलत तरीके से ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया. इससे पहले आप सरकार के 2 अन्य बड़े मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.