Tripura Panchayat Election Results : त्रिपुरा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. BJP ने 606 ग्राम पंचायतों की सीटों में से 584 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है.
14 August, 2024
Tripura Panchayat Election Results: त्रिपुरा (Tripura) में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. BJP ने 97 प्रतिशत सीटें जीतकर परचम लहराया है. ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की 71 प्रतिशत सीटों पर BJP ने निर्विरोध जीत हासिल की है. बाकी 29 फीसदी सीटों के लिए 8 अगस्त को मतदान हुआ. वहीं, वोटों की गिनती बुधवार को खत्म हुई.
कितनी सीटों पर मिली जीत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में BJP ने 606 ग्राम पंचायतों की सीटों में से 584 सीटों पर अपना कब्जा जमाया, वहीं, 35 पंचायत समितियों में से 34 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. BJP ने जिला परिषदों में 96 सीटों पर चुनाव लड़े थे, जिनमें से उसे 93 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 2 सीटों पर और माकपा को 1 सीट पर जीत मिली. पंचायत समितियों के मामले में BJP ने कुल 188 सीटों में से 173 सीटें जीतीं, जहां मतदान हुआ था. सीपीआई (एम) को 6 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं. BJP ने त्रिपुरा की 1819 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव लड़कर 1476 सीटें अपने नाम की. सीपीआई (एम), कांग्रेस और टिपरा मोथा को क्रमशः 148, 151 और 24 सीटें मिलीं.
BJP ने मतदाताओं का जताया अभार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में BJP को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha) ने त्रिपुरा की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आपका भरोसा हमारे लिए काफी अहम है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इस जीत पर कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में BJP को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए त्रिपुरा के लोगों का हार्दिक आभार. यह जीत उन्हीं लोगों की है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का भारत में होगा विलय या इतिहास से मिट जाएगा नाम…, CM योगी ने दिया बड़ा बयान