BJP Protest : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा ने विरोध मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार की है. इसके साथ ही पार्टी के कम से कम 57 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया।
26 March, 2024
BJP Protest : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आज मंगलवार को भाजपा ने विरोध मार्च निकाला है. पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पानी की बौछार की है. इसके साथ ही पार्टी के कम से कम 57 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया। जिसमें प्रदेश इकाई के प्रमुख भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता सचिवालय की ओर कूच करते हुए बैरीकेड पर चढ़ गये थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की गयी। बहादुरशाह जफर मार्ग के समीप उनमें से कुछ ने जब बैरीकेड को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
दिल्ली सचिवालय तक निकाला था मार्च
बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पास जमा हुए और उन्होंने दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला था। इस दौरान वे ‘केजरीवाल शर्म करो’ और ‘केजरीवाल इस्तीफा दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में पार्टी के झंडे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारी किसी और को सौंप देनी चाहिए। पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत करीब 57 भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
आप नेताओं को भी हिरासत में लिया गया
भाजपा ने उसी दिन प्रदर्शन किया है जब ‘आप’ की केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री निवास का ‘घेराव’ करने के लिए लोक कल्याण मार्ग पर जाने की योजना थी, लेकिन पटेल चौक पर कई प्रदर्शनकारी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था.
‘जेल से सरकार नहीं, गिरोह चला सकते हैं’
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री हिरासत में रहते हुए निर्देश जारी नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नौटंकी कर रही है। सिरसा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कोई सरकार जेल से नहीं चल सकती है। आप जेल से सरकार नहीं, गिरोह चला सकते हैं । सरकार संविधान के अनुसार ही चल सकती है।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका की एंट्री, भारत को हो सकता है एतराज