9 March 2024
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इसके अलावा झारखंड के राज्यसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि बिहार विधान परिषद की कुल 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें से तीन नामों पर बीजेपी ने स्वीकृति प्रदान की है… इसमें मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है।
यह होंगे यूपी में बीजेपी के उम्मीदवार
वहीं, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने तीन सीटें गठबंधन के लिए छोड़ दी हैं। यह सीटें आरएलडी, अपना दल सोनेवाल और सुभासपा को मिल सकती है। आरएलडी ने पहले ही अपने एक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने झारखंड की राज्यसभा सीट पर डॉ. प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।
प्रत्याशी कर सकते हैं अपना नाम दाखिल
चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, बिहार विधान परिषद इलेक्शन के लिए 11 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और 14 मार्च को अपना नाम वापस ले सकते हैं। इन 11 सीटों पर 21 मार्च को मतदान किया जाएगा। साथ ही उसी दिन मतदान की काउंटिंग शुरू हो जाएगी और 23 मार्च को पूरी कर ली जाएगी।