25 January 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पीएम की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार अभियान गीत जारी किया। इस गीत की खास लाइन है, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’। पार्टी के इस गाने में इस बात पर फोकस किया गया,कि पीएम मोदी ने अपने वादों को, और लोगों के सपनों को कैसे पूरा किया।
इसके वीडियो में दिखाया गया है, कि जब 2014 में लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर चुना था, तब देश की क्या हालत थी, और पिछले 10 सालों में पीएम समाज के हर वर्ग के लिए क्या बदलाव लाए। पार्टी ने कहा कि यह गीत ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित लोकप्रिय भावना को दिखाता है।
नड्डा ने कहा कि ‘‘मोदी सपनों को हकीकत में बदलते हैं। कई पीढ़ियों से वादों और सपनों को पूरा करने की गारंटी देते हैं। दशकों या यहां तक कि 500 साल तक के सपने भी उन्होनें पूरे किए हैं।’’
पार्टी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में अलग-अलग शैलियों में ऐसे ही और गीत जारी किए जाएंगे। इसके अलावा डिजिटल होर्डिंग, बैनर, फिल्में और विज्ञापन भी वक्त वक्त पर लाए जाएंगे। जिसमें ये बताया जाएगा कि मोदी ने अलग अलग क्षेत्रों में क्या हासिल किया है, और कैसे अपने वादों को पूरा किया है।
आपको बता दें कि नड्डा ने भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ के दौरान यह गीत जारी किया। पीएम भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस प्रोग्राम से जुड़ें।