22 दिसंबर 2023
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की रणनीति तय करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। सूत्रों की माने तो बैठक में पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों’ और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्यौरा साझा किया।
भाजपा की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं की ओर से तमाम मोर्चों और राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी चर्चा होने की संभावना है। आपको बता दें कि निर्धारित समय से एक दिन पहले शीतकालीन सत्र के समापन के अगले दिन भाजपा की ये दो दिवसीय बैठक हो रही है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।