Haryana Political Crisis : हरियाणा में एक विधायक INLD का भी है. इसके अलावा, एक और निर्दलीय विधायक बचता है. बताया जा रहा है कि बहुमत साबित करने के दौरान कांग्रेस को समर्थन दे सकता है.
08 May, 2024
Haryana Political Crisis : हरियाणा सरकार में शामिल तीन निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इतना ही नहीं, सभी तीनों विधायकों ने अपना समर्थक कांग्रेस को देना का एलान भी कर दिया है. ऐसे में हरियाणा में सत्तासीन नायब सिंह सैनी की सरकार मुश्किल में है. उधर, सीएम नायब सिंह सैनी समेत अन्य भाजपा के दिग्गज नेताओं का दावा है कि सरकार अल्पमत में नहीं है और बचा कार्यकाल पूरा करेगी.
आखिर क्यों संकट में है नायब सिंह सैनी की सरकार?
2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव हुआ था. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं. वर्तमान में 88 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए अब 45 विधायकों की जरूरत है, जबकि BJP के पास फिलहाल यह आंकड़ा पूरा नहीं हो रहा है. दरअसल, BJP के पास 40 विधायक हैं, जबकि 2 निर्दलीय और 1 विधायक हरियाणा लोकहित पार्टी (गोपाल कांडा) का समर्थन भी उसे हासिल है. इस तरह उसे दो और विधायकों की जरूरत होगी. कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं, जबकि 3 निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है. इसके अलावा, जननायक जनता पार्टी के पास 10 विधायक हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी बोले हमारी सरकार को कोई समस्या नहीं है
पूरे देश ने कांग्रेस का इतिहास देखा है लोकसभा के अंदर जब इनकी सरकार कहीं इनको लगता था दिक्कत में है तो ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे. दिक्कतें किसी को होगी. सरकार को कोई दिक्कत नहीं है, सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है और इनकी इच्छा प्रदेश के लोग पूरी करने वाले नहीं है क्योंकि ये भ्रष्टाचार के ऊपर विश्वास करते है कांग्रेस के लोग। और मोदी जी भारती जनता पार्टी विकास के ऊपर विश्वास करते हैं.
करते हैं भ्रम की स्थिति
आज पूरा प्रदेश भी देख रहा है, आज पूरा देश भी देख रहा है इन कांग्रेस के क्रियाकलापों को. ये भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है. सरकार को कोई दिक्कत नहीं है मजबूती से सरकार काम कर रही है. भ्रष्टाचारियों को किसी प्रकार से बख्शने की जरूरत नहीं है.
हर कोई जानता है कांग्रेस के इतिहास के बारे में
हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेने के बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को लेकर कहा कि हमारी सरकार को कोई समस्या नहीं है. सिरसा में नायब सिंह सैनी कहा कि कांग्रेस के इतिहास के बारे में हर कोई जानता है। लोकसभा चुनाव के दौरान जब भी उन्हें लगता था कि उनकी सरकार संकट में है, तो वे कुछ खास लोगों की मांग पूरी कर देते थे.
तीन विधायकों ने लिया समर्थन वापस
तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को हरियाणा में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया और घोषणा की कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे, जिससे राज्य विधानसभा में नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में आ गई. तीन विधायकों-सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने ये भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis: क्या कांग्रेस खींच लेगी हरियाणा में BJP की कुर्सी? सीएम ने कहा- सरकार अल्पमत में नहीं