26 Jan 2024
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलवाद और अपराधों पर तेजी से लगाम लगाने की बात की है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार उन सभी वादों को पूरा करने की कोशिश कर रही है जो जनता से किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी जरूरी तत्व जैसे की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन क्षमता, पारंपरिक ज्ञान और कौशल हैं। साथ ही राज्य में मेहनती और बुद्धिमान लोग हैं। जिनमें नई चुनौतियों का सामना करने का साहस है। सीएम ने कहा कि नक्सलवाद और अलग-अलग तरह के अपराध, हिंसा और अन्याय पर तेजी से रोक लगाए जाने की जरूरत है।
नक्सलवाद पर अमित शाह ने भी किया मंथन
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में रविवार को बड़ी बैठक में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों के अंदर देश से नक्सलवाद खात्म हो जाएगा। शाह ने नक्सल प्रभावित दूरदराज के इलाकों में विकास गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने अधिकारियों को नक्सलवाद को खत्म करने के लिए एक खाका तैयार करने के लिए कहा है। शाह ने कहा कि नक्सलवाद के समर्थकों की पहचान करनी होगी और उनके आर्थिक स्रोतों को पूरी तरह बंद करना होगा।
अमित शाह नक्सलवाद को लेकर हुए सख्त
गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 साल में 52 फीसदी नक्सली घटनाएं कम हुई हैं। जबकि इन घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में 70 फीसदी कमी आई है। उन्होंने बैठक में कहा कि सुरक्षा बलों की योजना को जमीन पर उतारना है। साथ ही नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना है। शाह ने नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास में तेजी लाने की जरूरत पर भी जोर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को इन क्षेत्रों में नए जोश के साथ लागू करना होगा। जबकि इन घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है ।