Lok Sabha Election 2024: उडुपी चिकमंगलूर की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. शोभा करंदलाजे अभी इस सीट से सांसद हैं. 2009 से ही BJP का इस सीट पर कब्जा है.
18 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: उडुपी चिकमंगलूर की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. शोभा करंदलाजे अभी इस सीट से सांसद हैं. 2009 से ही BJP का इस सीट पर कब्जा है. वहीं, विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो 4 सीटों पर BJP का और 4 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. BJP ने इस बार नेकोटा श्रीनिवास पूजारी को उम्मीदवार बनाया है. 2009 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ था. BJP के डी.वी सदानंद गौड़ा ने जीत अपने नाम की थी. हालांकि साल 2012 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
शोभा करंदलाजे 2014 से इस सीट से हैं सांसद
सदानंद गौड़ा ने 2011 में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीट खाली कर दी थी. वहीं, शोभा करंदलाजे 2014 से इस सीट से सांसद हैं. सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए पार्टी ने शोभा को इस सीट से हटाकर बेंगलुरु उत्तर सीट से चुनावी मुकाबले में उतारा है. वहीं, उसने चार बार के एमएलसी और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी को उडुपी-चिकमंगलुरु सीट से मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने किसको बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने पूर्व मंत्री, तीन बार विधायक और कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष के. जयप्रकाश हेगड़े को उम्मीदवार बनाया है. बंट समुदाय से आने वाले जयप्रकाश हेगड़े ने 2012 में उप-चुनाव जीता था. हालांकि 2014 के आम चुनाव में वे इस सीट को बरकरार नहीं रख सके. बहुसंख्यक जाति बिलावा समुदाय से आने वाले BJP उम्मीदवार पुजारी इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बीच उनकी अच्छी पकड़ है. उनका मानना है कि वे संसद में गरीबों और पिछड़ों की आवाज बनेंगे.
लोग चाहते हैं बदलाव
लोकसभा सीट पर प्रचार कर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश हेगड़ ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं जो उनके लिए काम करें.एक्सपर्ट का मानना है कि इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का नेतृत्व और हिंदुत्व अहम फेक्टर हैं, लेकिन उन्होंने राज्य सरकार की पांच गारंटियों को भी चुनाव में बड़ा मुद्दा बताया है. उडुपी-चिकमंगलुरु लोकसभा सीट के कई वोटरों ने कहा कि वे BJP उम्मीदवार को पसंद करते हैं और मोदी सरकार का समर्थन करते हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार के जीतने की संभावना
वहीं, इलाके के मछुआरों के मुताबिक मौजूदा BJP सांसद के शुरू किए गए बहुत सारे काम अभी पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार के सीट जीतने की ज्यादा संभावना है. कर्नाटक में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगा मतदान, जानें कौन कौन से हैं वो सीट