BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है.चंडीगढ़ सीट से दो बार की सांसद रही किरण खेर का टिकट इस बार कट गया है. उनकी जगह संजय टंडन को टिकट दिया गया है.
10 April, 2024
BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई लिस्ट में 9 नाम हैं, जिसमें यूपी की 7 सीटें शामिल हैं. चंडीगढ़ सीट से दो बार की सांसद रही किरण खेर का टिकट इस बार कट गया है. उनकी जगह संजय टंडन को टिकट दिया गया है. रीता बहुगुणा जोशी का भी टिकट काट कर इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है.
बीजेपी ने जिस 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उसमें से 7 सीटों पर बीजेपी ने 2019 में जीत हासिल की थी, लेकिन इन में से केवल 2 सीटों मछलीनगर और कौशाम्बी में ही मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है और 4 सांसदों का टिकट काट दिया गया है तो बाबुल सुप्रियो ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया है.
किसे कहां से मिला टिकट
. यूपी की मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह ठाकुर
. कौशाम्बी से विनोद सोनकर
. फूलपुर से प्रवीण पटेल
. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी
. बलिया से नीरज शेखर
. मछलीनगर से बीपी सरोज
. गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय
. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी
. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एस एस अहलुवालिया
बता दें कि अब तक बीजेपी ने 425 से ज्यादा उम्मीदवारों एलान कर दिया है. बात करें अगर यूपी की तो यहां बीजेपी 74 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें से 69 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. बीजेपी ने सबसे पहले 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद उम्मीदवारों की अलग अलग लिस्ट जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : Sanjay Raut on Raj Thackeray: राज ठाकरे के NDA को समर्थन देने पर भड़के संजय राउत, बोले – कौन सी फाइल खोली गई