Ujjwal Nikam: उत्तर मध्य मुंबई सीट से BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम ने विजय वडेट्टीवार के 26/11 के दावे को निराधार बताया है.
06 May, 2024
Ujjwal Nikam: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख आईपीएस हेमंत करकरे को 2008 के मुंबई हमलों में आतंकवादियों ने नहीं मारा था. उन्हें गोली आरएसएस के वफादार एक पुलिस अधिकारी ने मारी थी. वहीं, अब इस मामले में उत्तर मध्य मुंबई सीट से BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम का बयान सामने आया है. उन्होंने विजय वडेट्टीवार के 26/11 के दावे को निराधार बताया है. BJP ने विजय वडेट्टीवार के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
बिना किसी सबूत के लगा रहे आरोप
उज्जवल निकम ने कहा कि मुझे हैरानी है कि एक विपक्षी नेता बिना किसी सबूत के इस तरह के निराधार आरोप कैसे लगा सकता है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अजमल कसाब ने अपने न्यायिक बयान में माना है कि जब वे कामा अस्पताल से लौट रहे थे, तो उन्होंने एक पुलिस जीप देखी और गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इसमें से एक पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि कसाब ने न्यायिक कबूलनामा भी दिया है और हमने पूरा कबूलनामा वीडियो पाकिस्तान को भेजा है, लेकिन आप राजनीतिक लाभ के लिए ये सवाल उठा रहे है. उज्ज्वल निकम ने कहा कि यह सब कुछ कांग्रेस मेरी छवि को खराब करने के लिए कर रही है.
आरोपियों को बचाने के लिए सबूतों को छिपाया गया: विजय वडेट्टीवार
बता दें कि विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि वकील उज्ज्वल निकम ने आरोपियों को बचाने के लिए सबूतों को छिपाया है. वो वकील नहीं, बल्कि देशद्रोही हैं. हेमंत करकरे की मौत अजमल कसाब जैसे आतंकवादियों की गोली से नहीं बल्कि पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी जो कि RSS का वफादार है. उज्ज्वल निकम ने उस पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए विशेष अदालत से उस सबूत को छुपाया. उन्होंने कहा कि BJP गद्दार लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बना रही है.
यह भी पढ़ें : पी.चिदंबरम ने BJP को दी सलाह, बोले – आप लोगों को नेत्र चिकित्सक से लेना चाहिए परामर्श