Lok Sabha Elections 2024: राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया है कि एक टीवी चैनल पर उनको लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया है.
10 April, 2024
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया है कि एक टीवी चैनल पर उनको लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया है.26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने प्रमुख मतदाताओं और पैरिश पुजारियों जैसे प्रभावशाली लोगों को रिश्वत देने के संबंध में स्पष्ट रूप से गलत बयान जारी किया है.
सार्वजनिक रूप से मांगनी होगी माफी
राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर से अपना बयान वापस लेने की भी मांग की है. बीजेपी नेता ने कहा कि उनको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी और अगर ऐसा नहीं किया तो आपको कानूनी परिणाम भुगतने होंगे. चंद्रशेखर का आरोप है कि उनकी टिप्पणी ने तिरुवनंतपुरम के पूरे ईसाई समुदाय और उसके नेताओं का भी अपमान किया है, क्योंकि उन्होंने उन पर वोट के बदले रुपये लेने जैसे मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता का यह बयान आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है.
नोटिस में क्या कहा गया
शशि थरूर को जारी किए नोटिस में कहा गया है कि इन बयानों का केवल एक ही लक्ष्य है बीजेपी के चुनाव अभियान को नुकसान पहुंचाना ताकि इससे कांग्रस को फआयदा हो सकें. नोटिस में थरूर से छह अप्रैल को चंद्रशेखर के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को तुरंत वापस लेने के साथ साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को कहा गया है. बीजेपी उम्मीदवार ने चेतावनी दी है कि नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर बताई गई शर्तों का पालन न करने पर सक्षम अदालत में उचित आपराधिक और नागरिक कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Patanjali Misleading Ads Case: सुप्रीम कोर्ट से रामदेव को राहत नहीं, दूसरे माफीनामे को कर दिया खारिज