28 February 2024
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी के आठ उम्मीदवार को जीत गए हैं, सपा ने इस चुनाव में तीन कैंडिडेट उतारे थे लेकिन उसे दो सीटों पर जीत मिल सकी। समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग होने के कारण बीजेपी के आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को जीत मिली है। इस विक्ट्री को भाजपा ने ‘अंतरात्मा की आवाज’ बताया है। यूपी में बीजेपी के जीतने वाला उम्मीदवारों में आरपीएन सिंह (34), डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (38), चौधरी तेजवीर सिंह (38), साधना सिंह (34), अमरपाल मौर्य (36), डॉ. संगीता बलवंत सिंह (36), नवीन जैन (34) और संजठ सेठ (29) ने जीता है। वहीं, सपा की तरफ से जया बच्चन (41) और रामजी लाल (37) ने जीत दर्ज की है। पार्टी के आलोक रंजन को हार मिली है। इस चुनाव में जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट (41) मिले हैं।
यूपी- सपा विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से क्रॉस वोटिंग करने वाले 7 विधायकों में राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, पूजा लाल, मनोड पांडेय और आशुतोष मौर्य शामिल हैं। इन्हें सभी विधायकों का वोट संजय सिंह को मिला, जिसके कारण वह चुनाव जीत सकें। आपको बताते चले कि संजय सेठ ने साल 2019 में सपा छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। वहीं, सुभासपा ने एक विधायक जगदीश राय ने क्रॉस वोटिंग की थी। क्रॉस वोटिंग के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे विधायकों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। वहीं, सीएम योगी ने जीतने वाले उम्मीदवारों बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का कैंडिडेट जीता
हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के साथ क्रॉस वोटिंग के कारण बड़ा खेला हो गया। एक वक्त यहां पर माना जा रहा था कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार को आसानी से जीता ले जाएगी। लेकिन यहां से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को मिली है, उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट अभिमन्यु सिंघवी को हरा दिया। हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके कारण कांग्रेस का बना बनाया खेला बिगाड़ दिया।
कर्नाटक- कांग्रेस शासित प्रदेश में पक्की की एक सीट
कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से तीन पर कांग्रेस और एक बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के तीन कैंडिडेट में अजय माकन (47), जीसी चंद्रशेखर (45) और नासिर हुसैन (47) ने जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी के नारायण भांडागे (47) ने चुनाव जीता है और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी (36) को पांचवें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया था, लेकिन उनको हार मिली है। यहां पर एक बात यह रही कि बीजेपी के विधायक एसटी सोशेखर ने पार्टी के खिलाफ मतदान किया।