कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ओडिशा में बीजेपी और बीजू जनता दल के बीच गठजोड़ है। साथ ही कांग्रेस राज्य के लोगों के हितों की रक्षा के लिए बीजद- बीजेपी गठजोड़ का विरोध करती रही है। राहुल गांधी ने कहा आप जानते ही हैं कि ओडिशा में नवीन पटनायक और पीएम मोदी की साझा सरकार है। दोनों ने हाथ मिलाया है और मिलकर काम करते हैं। मुझे संसद में पता चला कि बीजद, बीजेपी का समर्थन करती है। बीजद के लोग भी बीजेपी के इशारे पर हमें परेशान करते हैं।
राहुल गांधी ने किया दावा
राहुल ने दावा किया कि अकेली कांग्रेस पार्टी ही ओडिशा के लोगों के लिए बीजद-बीजेपी गठजोड़ का विरोध कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए ओडिशा आया हूं।
राहुल गांधी ने बीजद सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने ओडिशा में बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के 30 लाख लोग आजीविका की तलाश में दूसरे राज्यों में विस्थापित हो गए हैं। क्योंकि राज्य सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है। साथ ही ओडिशा से बाहर के 30 करोड़पति राज्य की संपदा को लूटने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है क्योंकि उद्योग सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।
फिर शुरू हुई राहुल की यात्रा
राहुल ने वेदव्यास शिव मंदिर में पूजा करने के साथ राउरकेला में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की फिर शुरूआत की है। उदितनगर से यहां पानपोश चौक तक 3.4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक के साथ लोगों से बातचीत की।