Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया गया है. इसके बाद मुकेश सहनी और पशुपति पारस करीब-करीब एनडीए से बाहर हो गए हैं, लेकिन इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.
19 March, 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के बीच राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी 40 सीटों पर बंटवारा हो गया. इसका एलान देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को किया गया. इस बंटवारे के तहत भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर जब सहयोगी राजनीतिक पार्टी जनता दल यू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए में शामिल चिराग पासवास के राजनीतिक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली हैं, जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 1-1 सीट चुनाव लड़ने के लिए मिली है.
एक-एक सीट मिली मांझी-उपेंद्र को
बताया जा रहा है कि करीब एक महीने की खींचतान के बाद सोमवार (18 मार्च) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचने से पहले एनडीए ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी. दिल्ली में इस एलान के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से विनोद तावड़े और जनता दल यूनाईटेड की ओर से संजय झा मौजूद रहे. यह वही संजय झा हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को भाजपा के करीब लाने में अहम भूमिका निभाई थी. सोमवार को विनोट तावड़े ने सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी को 17 मिली है, जबकि जदयू 16 सीटें दी गई हैं. इसी तरह गठबंंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी पांच, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक सीट पर मिली है.
विनोद तावड़े ने किया एलान
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हुआ है. इसके तहत जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को गया और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को काराकाट सीट दी गई है. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक सीट पर बिहार में चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि लोक जनशक्ति पार्टी को पांच सीटें मुख्य रूप से चिराग पासवान के नाम गई हैं. वहीं, चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस बेगाने हो गए हैं, जबकि मुकेश सहनी को भी कुछ नहीं मिली है. ऐसे में ये दोनों नेता महागठबंधन का भी रुख कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 68 फेज में हुआ था देश का पहला लोकसभा चुनाव ? कौन सी पार्टी रही थी दूसरे स्थान पर ? जानें रोचक तथ्य