Home Politics Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल में BJP हावी, 21 नए मंत्रियों में JDU के सिर्फ 9

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल में BJP हावी, 21 नए मंत्रियों में JDU के सिर्फ 9

by JP Yadav
0 comment
Bihar Cabinet Expansion: BJP dominates in Nitish cabinet

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. शुक्रवार शाम को पटना में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. लोकसभा चुनाव से पहले 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 21 नए चेहरों में रेणु देवी और मंगल पांडेय भी शामिल हैं. इनके अलावा, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पटना में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

यह रही पूरी लिस्ट

  • रेणु देवी
  • मंगल पांडेय
  • नीरज कुमार बबलू ( छातापुर से भाजपा के विधायक)
  • अशोक चौधरी (जेडीयू नेता अशोक चौधरी महादलित समुदाय से आते हैं और नीतीश कुमार के करीबी हैं)
  • लेसी सिंह (जेडीयू के बड़े नेताओं में शुमार लेसी सिंह धमदाहा से विधायक हैं)
  • मदन सहनी (बहादुरपुर से जेडीयू के विधायक हैं)
  • नीतीश मिश्रा (मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं)
  • नितिन नवीन (बांकीपुर से 4 बार से विधायक हैं)
  • दिलीप कुमार जायसवाल (बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं)
  • महेश्वर हजारी (बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं)
  • शीला कुमारी मंडल (फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं)
  • सुनील कुमार (सुनील कुमार भोरे से विधायक हैं)
  • जनक राम (बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं)
  • हरी सहनी (बिहार विधान परिषद के सदस्य)
  • कृष्णनंदन पासवान (हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं)
  • जयंत राज (कुशवाहा) पिछड़ा समाज से आते हैं)
  • जमा खान (चैनपुर सीट से विधायक हैं)
  • रत्नेश सदा (सोनबरसा सीट से विधायक हैं)
  • केदार प्रसाद गुप्ता (कुढ़नी विधानसभा से विधायक हैं)
  • सुरेंद्र मेहता (बछवाड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं)
  • संतोष कुमार सिंह (विधान परिषद सदस्य है)

यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेनू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह ने शपथ ली है. बड़े नामों में जदयू के अशोक चौधरी ने बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. कुल मिलाकर 21 में से 9 मंत्री जनता दल यू कोटे से जबकि 12 मंत्री भारतीय जनता पार्टी से बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Electiosn 2024: सपा ने जारी की चौथी लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00