MP Oath Live: लोकसभा में संसद सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरि महताब सांसदों को शपथ दिला रहे हैं.
24 June, 2024
MP Oath Live: लोकसभा में संसद सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि अध्यक्ष के चुनाव के बाद सांसद संसद में कई मुद्दे उठाएंगे.
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ
- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जीतन राम मांझी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शपथ ली
- संसद सत्र के पहले दिन ही I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी की हाथों में संविधान की कॉपी थी. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे.
दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें अगले 5 साल के लिए NDA सरकार का एजेंडा तय किया जाएगा. दोनों सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस करेंगे, जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-3 जुलाई को देंगे.
एक साथ सदन की ओर मार्च करेगा I.N.D.I.A
दिल्ली में 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ के लोकसभा सदस्य सोमवार को संसद परिसर में इकट्ठा होंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर दो के पास इकट्ठा होंगे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा हुआ करती थी.
यह भी पढ़ें : भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सदन में हंगामा होने के आसार, कैबिनेट में शामिल मंत्री बतौर MP लेंगे शपथ