Jammu Kashmir Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को BJP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.
06 July, 2024
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जम्मू के त्रिकुटा नगर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसी को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इसकी समीक्षा करेंगे.
सभी सीटों पर उतारे जाएंगे उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी इस बार जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. इस बार माना जा रहा है कि BJP विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. इसमें 43 सीटें जम्मू संभाग और 47 सीटें कश्मीर संभाग में हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में BJP का प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर में BJP ने सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2014 के विधानसभा चुनाव में किया था. तब BJP दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. BJP ने विधानसभा चुनाव में कुल 87 सीटों में से जम्मू की 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. PDP ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को महज 12 सीटें ही मिली थी. 2018 में BJP और PDP की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी, क्योंकि BJP ने PDP से अलायंस तोड़ लिया था. जम्मू कश्मीर में तब से राष्ट्रपति शासन लागू है.
यह भी पढ़ें: खराब मौसम बना बाधा, रोकी गई अमरनाथ यात्रा; कश्मीर घाटी में जाने पर लगी रोक