Assembly Election: लोकसभा चुनावों के बाद अब 4 बड़े राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों पर सबकी नजरें हैं. इनमें महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर शामिल है.
21 June, 2024
Assembly Election : साल के आखिर तक जिन 4 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं, इनमें सबसे खास है जम्मू-कश्मीर का चुनाव. यहां सियासी गतिविधियां अभी से तेज होने लगी हैं. योग दिवस पर पीएम मोदी भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे. 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग किया.पीएम मोदी का साल 2024 में जम्मू-कशमीर का यह चौथा दौरा है.
जम्मू-कश्मीर का चुनाव क्यों है खास?
2019 में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख यानी 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था. जम्मू कश्मीर में होने वाले विधान सभा चुनाव को खुद पीएम मोदी ने खास बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि ‘जल्द ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्ज मिल सकता है. राज्य में विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं. सबको बांटने वाली दीवार अनुच्छेद 370 हटा दी गई है और प्रदेश में सभी को समान अवसर और अधिकार मिल रहे हैं.’
2014 में हुआ था आखिरी विधान सभा चुनाव
जम्मू-कशमीर में आखिरी बार साल 2014 में चुनाव हुए थे. इसके बाद BJP ने महबूबा मुफ्ती की पीडीपी से गठबंधन कर सरकार बनाई थी. वो सरकार 2018 में गिर गई थी. उसके बाद से जम्मू-कशमीर में BJP और PDP के बीच गठबंधन नहीं है. जम्मू कश्मीर पर पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर हाल में 2024 सितंबर तक यहां विधान सभा चुनाव हो जाने चाहिए.
वोटर्स लिस्ट में अपडेशन का आदेश जारी
इस बीच चार राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस सभी राज्यों में वोटर्स लिस्ट में अपडेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राज्यों को 20 अगस्त से पहले ही ये काम पूरा कर लेना होगा. वोटर्स डेटा अपडेशन के बाद चारों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.
किस राज्य में किसकी है सरकार?
हरियाणा में अभी BJP की सरकार है. वहीं झारखंड में ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ की अगुवाई में गठबंधन सरकार है. महाराष्ट्र में हालांकि जनादेश विपक्षी महाअघाड़ी को मिला था, लेकिन शिवसेना और शरद पवार की पार्टी में विद्रोह के बाद BJP समर्थित महायुति की सरकार बनी है. दिलचस्प बात ये है कि, इन तीनों राज्यों में हुए लोक सभा चुनाव में BJP को सबसे ज्यादा सीटों का नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis : भूख हड़ताल पर बैठीं जल मंत्री आतिशी, कहा- दिल्ली को हक का पानी मिलने तक जारी रहेगा अनशन