Owaisi on Navneet Rana: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा दीजिए. मैं देखना चाहता हूं कि कितनी इंसानियत बची है.
09 May, 2024
Owaisi on Navneet Rana: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और BJP उम्मीदवार नवनीत राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जिसने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. वहीं, बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. जहां शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि आख़िरकार वे हिंदू-मुसलमान पर आ ही गए.
सब एक ही भाषा बोल रहे हैं
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि नवनीत राणा हो या ओवेसी भाई सब एक ही भाषा बोल रहे हैं. कोई कह रहा है 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर हम हिंदुओं को सबक सिखा देंगे, कोई कह रहा है 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो, तो हम मुसलमानों को सबक सिखाएंगे. आख़िरकार वे हिंदू-मुसलमान पर आ गए हैं. इनके ‘400 पार’ के नारे का क्या हुआ?
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाब
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा दीजिए. मैं देखना चाहता हूं कि कितनी इंसानियत बची है. हमें यह भी बताएं कि कहां आना है. 2014 में नरेन्द्र मोदी बिना किसी निमंत्रण के नवाज शरीफ से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे. क्या वो सोचते हैं कि सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं, 15 सेकंड नहीं 15 घंटे दीजिए, हम यहां हैं. एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा समझ गई हैं कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं. आनंद राज अंबेडकर जिन्हें हमारी पार्टी का समर्थन है, जीतने जा रहे हैं. उन्हें झटका लगा है और इसीलिए वह यह सब कह रही हैं. उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. पुलिस और चुनाव आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
नवनीत राणा ने जानिए क्या कहा था ?
बता दें कि नवनीत राणा ने हैदराबाद में बुधवार को कहा कि ये जो छोटा और बड़ा भाई है न तो छोटा भाई बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो फिर हम बताएंगे कि क्या कर सकते हैं तो मैं कहना चाहती हूं कि तुम्हें तो 15 मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे अगर पुलिस को हटा दिया तो फिर पता भी नहीं चलेगा कि छोटा भाई और बड़ा भाई कहां गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए है तो मतदान करें ताकि हैदराबाद को पाकिस्तान बनाने से रोका जा सकें.
यह भी पढ़ें : बेगूसराय में गरजे गिरिराज सिंह, बोले – पीएम मोदी को हराने के लिए हो रहा वोट जिहाद