Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि एक कुख्यात अपराधी तिहाड़ जेल में बैरक के अंदर अपनी पत्नी और वकील से मिलता है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
16 April, 2024
Arvind Kejriwal News : दिल्ली में कथित शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमा गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ भाजपा भी सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगा रही है. इसी बीच भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम को आतंकवादी कौन कह रहा है?
केजरीवाल को टेरिस्ट कौन कह रहा है : मनोज तिवारी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि एक कुख्यात अपराधी तिहाड़ जेल में बैरक के अंदर अपनी पत्नी और वकील से मिलता है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा व्यवहार किया जा रहा है. इस पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल को टेररिस्ट कौन कह रहा है, पता नहीं क्यों अरविंद केजरीवाल को उनके साथी टेररिस्ट-टेररिस्ट कहे जा रहे हैं, जबकि हम तो उनको भ्रष्टाचारी कह रहे हैं.
दिल्ली के गरीबों को राशन कार्ड के लिए रुलाया
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के शत्रु हैं वो दिल्ली के बुजुर्गों को बिना पेंशन के लिए रुलाया है, दिल्ली के गरीबों को राशन कार्ड, रहवासियों को साफ पानी, प्रत्येक नागरिक को पॉल्यूटेड हवा के साथ रुलाया है. उन्होंने दिल्लीवासियों के साथ बहुत बड़ा अपराध किया है अब वो अपने आप को पता नहीं क्यों आतंकवादी कह रहे हैं, अब वो जाने और उनके साथी जाने.
जेल की व्यवस्था सबके के लिए एक समान
मनोज तिवारी ने कहा कि अब ये तो लूट करने के पहले सोचना चाहिए था कि जेल में जाएंगे तो जेल की व्यवस्था क्या है. लेकिन मुझे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए जेल का मैनुअल समान है, जो जेल का नियम है उसके अनुसार काम हो रहा होगा और कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा है कि अब वो कुछ वीवीआईपी व्यवस्था चाहते हैं तो उसके लिए संविधान में कोई प्रावधान है वह उसके लिए कोर्ट से बात करें.
ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा में शामिल हुए SP-BSP और कांग्रेस के कई नेता