Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से जल मंत्रालय को एक आदेश जारी किया है, साथ ही आतिशी ने बताया कि सीएम दिल्ली वालों को अपने परिवार की तरह मानते हैं.
24 March 2024
Delhi Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है. एक तरफ कहा जा रहा था कि क्या अब दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी या मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे? इसी बीच दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या न हो इसके लिए जल मंत्री को आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी पानी की समस्या है वहां टैंकरों की व्यवस्था की जाए.
केजरीवाल के आदेश पर आतिशी ने की प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मैं आज सभी दिल्लीवासियों को ये भरोसा दिलाना चाहती हूं कि चाहे सीएम केजरीवाल आज गिरफ्तार हो चुके हों, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली वालों का कोई भी काम नहीं रूकेगा.
दिल्ली वाले मेरा परिवार : CM केजरीवाल
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से मुझे बतौर जल मंत्री कुछ दिशा निर्देश भेजे हैं. कल जब उनकी डायरेक्शन के साथ ये मेरे पास आया तो मेरी आखों में आंसू आ गए. मैंने सोचा कि कौन-सा ऐसा व्यक्ति है जो इतनी विकट परिस्थिति में है और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद भी वह अपने बारे में न सोचकर सिर्फ दिल्ली वालों के बारे में सोच रहा है. जो शख्स दिल्ली वालों के बारे में छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में सोच रहा है. ऐसा व्यक्ति सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हो सकता है. सीएम दिल्ली में रह रहे 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं. यही कारण है कि आज इतनी मुश्किल परिस्थिति में होते हुए भी वे अपने परिवार के बारे में सोच रहे हैं.
लोगों के सामने नहीं आए पानी की समस्या
उन्होंने कहा कि बीते 9 सालों से सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को ऐसा चलाया है जैसा वह अपने परिवार को चलाते हैं. आतिशी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी वालों को भी यह बताना चाहती हूं आप अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल सकते हैं. लेकिन उनका जो दिल्ली वालों के लिए प्रेम है आप उसे कैद नहीं कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी को आदेश दिया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर मैं काफी चिंतित हूं, क्योंकि मैं जेल में हूं इस वजह से लोगों को जरा सी भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए, गर्मियां भी आ रही है जहां पानी कमी है. वहां पर उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम किया जाए.
ये भी पढ़ें- Congress Fourth List released: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में कई दिग्गज नेता शामिल, यहां देखें 45 उम्मीदवारों के नाम