2 Feb 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि अगर वह चंडीगढ़ के महापौर चुनाव में गड़बड़ी कर सकतें हैं तो जरा सोचिए कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों का क्या हाल होगा, ये किस हद तक जा सकते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चंडीगढ़ महापौर चुनाव में वोट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है । कैमरे में सबकुछ नजर आया है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सालों से हम ये सुन रहे थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी कर रही है । ईवीएम से छेड़छाड़ किया जाता है, मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवा दिया जाता है, लेकिन कभी कोई सबूत नहीं मिला। इस बार उनकी चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई ।
कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया
केजरीवाल ने कहा कि अगर चंडीगढ़ महापौर चुनाव का ऐसा हाल है तो सोचने वाली बात ये है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ये क्या करेंगे । बीजेपी सत्ता के लिए देश को भी बेच सकती है, लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। हमें लोकतंत्र और देश को बचाना है। वहीं, राष्ट्रीय संयोजक ने ये आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोका और हिरासत में लिया है ।
मंगलवार को चंडीगढ़ में हुआ था चुनाव
पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ये बात कही है । आपको बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार को महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर के पदों के लिए चुनाव हुआ था । जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस-आप के गठबंधन को हराकर सभी पदों पर जीत हासिल कर ली ।