Arunachal Pradesh Female Candidates Voting 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बीते शुक्रवार को पूरी हो चुकी है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश वेस्ट संसदीय सीट के दोईमुख विधानसभा सीट पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा संख्या में वोट दिया है. इनमें कई महिलाएं पहली बार वोट डाल रही थीं.
20 April, 2024
Arunachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई है. बीते शुक्रवार को यह प्रक्रिया पूरे दिन चली और सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट और 50 विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. जनता ने शाम छह बजे तक वोटिंग की. यहां 60 सदस्यों की विधानसभा में 10 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिसमें बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा संख्या में मतदान किया. यहां 70 फीसदी महिलाओं की भागीदारी रही, जिसमें से पुरुषों ने सिर्फ 30 फीसदी ही वोटिंग की. अरुणाचल प्रदेश वेस्ट में महिला का ज्यादा सम्मान किया जाता है और पॉपुलेशन भी ज्यादा है. इसलिए यहां महिला वोटर्स ज्यादा है.
विकास और बेरोजगारी के मुद्दों पर हुई वोटिंग
यहां की आबादी में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. साथ हि वोटिंग के बाद महिलाओं ने अनुभव भी साझा किया, जिसमें कई मातदाताओं ने पहली बार वोट किया है. महिलाओं ने बताया कि वह काफी खुश हैं कि उन्हे पहली बार वोटिंग का मौका मिला है और महिलाओं ने इस वोटिंग में अपने मुद्दों का भी ज्रिक किया जिन मुद्दों पर उन्होंने वोट किया. दरअसल, महिलाओं ने बताया कि इस चुनाव में बेरोजगारी और विकास का मुद्दा काफी बड़ा मुद्दा माना गया.
यहां भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का चुनाव संपन्न, UP-बिहार समेत 21 राज्यों में हुई जमकर वोटिंग