UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाकर BJP ने भूल कर दी है.
15 April, 2024
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी अरुण गोविल का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि संविधान में कथित तौर पर बदलाव करना बुरा नहीं होता. अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाकर BJP ने भूल कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो लोग संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत बदलाव करने के बीच का अंतर नहीं समझते उन्हें टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल कर दी है. बावजूद इसके कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि जनता ने इस बार BJP को हराने का फैसला कर लिया है.
पूंजीपतियों के हक में नीति-योजना
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘भाजपा संविधान को पलटकर गरीबों, वचितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक-अधिकार व आरक्षण मारकर और पूंजीपतियों के हक में नीति-योजना बनाकर, सारा फायदा-मुनाफा अपने खेमे के कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है. जो चुनावी-चंदे के नाम पर अपने बेशुमार फायदे का हिस्सा भाजपाइयों को दे देते हैं. सही मायनों में ये जनता से वसूली का तरीका है, क्योंकि कोई भी पूंजीपति अपनी जेब से नहीं देता है, वो तो जनता से ही वसूलकर भाजपाइयों के दल और उनका व्यक्तिगत खजाना भरता है.’
BJP को हराकर ही दम लेगी जनता
उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और BJP को हराकर ही दम लेगी. ‘भाजपा हराओ, संविधान बचाओ!’
अरुण गोविल ने क्या कहा
आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें BJP प्रत्याशी अरुण गोविल कह रहे हैं कि जब हमारा संविधान बना था तो उसमें परिस्थितियों के अनुसार धीरे-धीरे कई बदलाव हुए हैं और बदलाव ही तो प्रगति की निशानी है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. जब हमारा संविधान बना था तो उस समय परिस्थितियां कुछ और थीं, आज कुछ और हैं. तो ऐसे में अगर संविधान में कुछ बदलाव करना है तो किसी एक व्यक्ति की मर्जी से यह नहीं होता है. सर्व सम्मति चाहिए होती है तो अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Chirag Paswan : चिराग पासवान ने बताया, आखिर नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार जीतना क्यों है जरूरी?