Amethi Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Bharatiya Janata Party candidate Smriti Irani) ने कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा (Congress Leader Robert Vadra) को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जाता है तो लोग अपनी प्रॉपर्टी के कागज छिपा लें.
24 April, 2024
स्मृति ईरानी ने अमेठी के जगदीशपुर में कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं? लेकिन रॉबर्ट वाड्रा को जगदीशपुर के बारे में सब कुछ पता है. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. कांग्रेस ने अब तक अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. यह अलग बात है कि बुधवार को कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी कार्यालय और सड़कों पर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए और उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की.
Amethi Lok Sabha Elections 2024: खेत का कागज छिपा लें लोग
वहीं, स्मृति ईरानी (बीजेपी उम्मीदवार, अमेठी लोकसभा सीट) ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ आए या ना आए, जीजाजी के मुंह से मैंने जगदीशपुर का नाम जरूर सुन लिया है. जगदीशपुर की जनता तो सावधान हो जाए, क्योंकि अगर जीजाजी को जगदीशपुर ध्यान में आ गया है, इसका मतलब है कि एक-एक गांव, एक-एक घर, एक-एक व्यक्ति अपने खेत का कागज छिपा ले.
Amethi Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली सीट पर भी नहीं हुआ कैंडिडेट का एलान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस बीच राय बरेली और अमेठी लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि कांग्रेस ने अब तक यहां से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ये दोनों सीटों गांधी परिवार की परंपरागत सीटें रहे हैं. यह अलग बात है कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से हार गए थे, जबकि रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी जीती थीं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया और वह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें :- Aligarh Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ की मुस्लिम महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता अहम मुद्दे