US Remarks of Arvind Kejriwal Arrest : दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विदेशी दखल तेज हो गया है. जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने भारत के आंतरिक मामलों में दखल देते हुए टिप्पणी की है.
26 March, 2024
Delhi Liquor Scam: विरोध जताने के बावजूद अमेरिका लगातार भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है. नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के बाद ताजा मामले में अमेरिकी प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी भारत के विदेशी मामलों में दखल दिया है, जिस पर भारत को एतराज हो सकता है. दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक तरह से भारत के आंतरिक मामलों में दखल देते हुए कहा कि वह इस पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है. इस पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया स्वाभाविक है. इससे पहले जर्मनी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी, जिस पर भारत ने फटकार लगाई थी. इसके साथ ही जर्मन दूतावास के उपप्रमुख को तलब कर मामले को भारत का आंतरिक मुद्दा बताते हुए टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया था. भारत ने कहा था कि जर्मनी की यह टिप्पणी भारत, न्यायिक प्रक्रिया के हस्तक्षेप के रूप में देखता है.
वहीं, अब अमेरिका ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भारत के लिहाज से आपत्तिजनक बयान दिया है. अमेरिकी प्रशासन का यह भी कहना है कि हम निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्साहित करते हैं. इससे पहले जर्मनी ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया था, जिस पर भारत की ओर से सख्त प्रतिक्रिया आई थी. अब अमेरिकी प्रशासन ने इससे मिलता जुलता बयान देकर भारत सरकार को प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रहेगी नजर
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक दिन पहले सोमवार (25 मार्च) को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. इसमें उसने कहा कि अमेरिका करीब से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबरों पर नजर बनाए हुए है. मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिये समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका में सत्तासीन जो बाइडेन सरकार सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक निष्पक्ष, पारदर्शी और समयोचित कानूनी प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहन देती है.
‘कानूनी प्रक्रिया पारदर्शी हो’
शराब नीति 2021 के मामले में हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने कहा कि वह भारत में विपक्षी दल के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही यह भी कहा कि भारत में हम निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ से बातचीत के दौरान कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया के लिए भारत की सरकार को प्रोत्साहित करते हैं. दरअसल, मामला यह है कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद भारत ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया था. अब इस मामले में अमेरिका का बयान सामने आया है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने क्या कहा था?
शराब नीति 2021 घोटाला मामले में AAP नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर जर्मनी ने कहा था कि पूरी कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए और उन पर प्रतिबंध लगाए बिना तमाम कानूनी तरीकों को अपनाने के लिए स्वतंत्रता दी जानी चाहिए. जर्मनी ने कानून और न्याय के सिद्धांत पर जो देने की बात कही थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेबेस्टिन फिशर ने पिछले दिनों अपने बयान में कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हम उम्मीद करते हैं कि न्यायापालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मूल्यों को प्राथमिकता देंगे. हम मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों का पालन भारत द्वारा किया जाएगा.
सीएए पर भी बयान दे चुका है अमेरिका
पिछले दिनों अमेरिका विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बयान जारी कर कहा था कि अमेरिकी सरकार सीएए को लेकर चिंतित है. इस पर भारत ने अमेरिका के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 भारत का आंतरिक मामला है और इस पर अमेरिका का बयान गलत है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने 17 साल की उम्र में छोड़ा घर, दिलचस्प है 12वीं फेल एक्ट्रेस का फिल्मों से राजनीतिक तक का सफर