Special State Status : मॉनसून सत्र से पहले बिहार और आंध्र प्रदेश के नेताओं ने विशेष राज्य की मांग को उठाया है. वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इस मामले में TDP चुप्पी साधे रही.
21 July, 2024
Special State Status : संसद के मॉनसून सत्र और बजट से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में जेडीयू ने बिहार और YSRCP ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है. इस बीच कांग्रेस राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बैठक में TDP आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा वाली मांग पर चुप थी. इस दावे के बाद TDP को लेकर कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले TDP राज्य के लिए स्पेशल पैकेज की मांग उठा रही थी, लेकिन अब उसकी चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
JDU ने बिहार के लिए की स्पेशल पैकेज की मांग
सर्वदलीय बैठक में मौजूद कांग्रेस राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने अपने ‘X’ हैंडल पर किए एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में बैठक में जेडीयू नेता ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है और YSRCP नेता ने भी आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की बात कही. लेकिन TDP नेताओं का इस मामले में चुप्पी साधे रहना काफी आश्चर्यजनक लगा.
विशेष राज्य की मांग ने पकड़ा जोर
सत्तारूढ़ NDA के प्रमुख सहयोगी जेडीयू ने बीते दिनों पहले बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या पैकेज की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था. वहीं, आंध्र प्रदेश में भी विशेष राज्य की मांग चुनाव से पहले उठती रही है. ऐसे में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्तियों को संसद से हटाया गया. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त हैं. उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार बैसाखी पर है. इसके बाद भी BJP संविधान, उसके मूल्यों और परंपराओं की हत्या कर रही है.
यह भी पढ़ें- भारत में ‘Freedom Of Press’ पर छिड़ी बहस, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने राहुल गांधी को लिखा पत्र; कर दी बड़ी मांग