Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट पर जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. यहां पर वीबीए से प्रकाश आंबेडकर, भाजपा से अनुप धोत्रे और कांग्रेस के अभय पाटिल ने पर्चा भरा है.
17 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : अकोला लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर वीबीए के प्रकाश आंबेडकर, कांग्रेस के अभय पाटिल और भाजपा से चार बार के सांसद संजय धोत्रे के बेटे अनुप धोत्रे के बीच मैदान में मुकाबला होना है. अकोला से दो बार सांसद रहे डॉ. बीआर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर सामाजिक न्याय और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जा रहे हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि यहां से सांसद चुनने के बाद वो इलाके में कृषि उद्योगों के जरिये रोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे. आम लोग यहां पर पानी और चिकित्सा की सुविधाओं की कमी से परेशान हैं लिहाजा इस चुनाव में अकोला का विकास समेत ये अहम मुद्दे बन गए हैं.
भाजपा विकास कार्यों को रखना चाहते हैं जारी
वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप धोत्रे अकोला में पहले से चल रहे विकास कार्यों को जारी रखने के वादे के साथ वोटरों के पास जा रहे हैं. बता दें कि धोत्रे को अकोला से टिकट मिलने के बाद पार्टी में आपसी विवाद के बीच भाजपा नेता नारायण गावंकर ने नाराजगी जताई और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया. लेकिन पार्टी के आला नेताओं के दखल देने के बाद नारायण ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
कई सड़कों को नेशनल हाईवे से जोड़ा गया
चुनाव की प्रक्रिया के बीच अनूप धोत्रे ने कहा कि विकास लगातार हो रहा है आप उदाहरण के रूप में रोड ले सकते हैं जहां पर सड़कें नहीं बनी थीं, वहां पर बनाए गई हैं. साथ ही कई रोड को नेशनल हाईवे से जोड़ा गया है. इसके अलावा उज्ज्वला गैस योजना है, जिसके माध्यम से दस करोड़ से ज्यादा लोगों ने कनेक्शन लिए हैं और उसका पर्यावरण पर बहुत अच्छा परिणाम पड़ रहा है.
अकोला में नहीं हुआ डेवलपमेंट : अभय पाटिल
कांग्रेस प्रत्याशी अभय पाटिल ने कहा कि यहां पर लोग परिवर्तन चाहते हैं. यहां दस साल में लोगों के ऊपर महंगाई की दुगुनी मार पड़ी है, बेरोजगारी की मांग हुई है, डेवलपमेंट कुछ नहीं हुआ है. तो ये सब चीज़ें देखकर लोग नए कैंडिडेट को बनाने को काफी उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi University VC: आखिर क्यों भगवाकरण को बढ़ावा देगा DU, वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताई इसकी वजह