Corona Vaccine: अखिलेश यादव ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि BJP ने देशवासियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है.
09 May, 2024
Corona Vaccine: एस्ट्राजेनेका कंपनी की कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर भारत में नया विवाद खड़ा हो गया. एक तरफ जहां इस वैक्सीन को लगवाने वाले लोग चिंता में आ गए हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसको लेकर अब केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि BJP ने देशवासियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है.
जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली उनका क्या
दरअसल, ब्रिटेन स्थित फार्मास्युटिकल प्रमुख एस्ट्राजेनेका द्वारा अपने सीओवीआईडी -19 वैक्सीन की वैश्विक वापसी शुरू करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर अपने देशवासियों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ‘कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अधिक आपूर्ति के बहाने बाजार से अपनी घातक वैक्सीन वापस ले रही है. नाराज जनता BJP सरकार से पूछ रही है कि जिन लोगों ने इसे ले लिया है उनके शरीर से यह खतरनाक वैक्सीन वापस कैसे आएगी?’ अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों के चंदे के लालच में BJP ने करोड़ों लोगों की जान खतरे में डाल दी है. BJP अपने ही देशवासियों की जान जोखिम में डालकर ‘जन-द्रोही’ पार्टी बन गई है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर यह बात कही है.
लोगों को खून में थक्के जमने की शिकायत हुई
एस्ट्राजेनेका ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ साझेदारी में अपनी COVID-19 वैक्सीन यूरोप में वैक्सजेवरिया के रूप में और भारत में ‘कोविशील्ड’ के रूप में प्रदान की. हाल ही में कंपनी ने स्वीकार किया था कि उसके COVID-19 टीके बहुत ही दुर्लभ मामलों में एक दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा करने की क्षमता रखते है. इससे लोगों को खून में थक्के जमने की शिकायत हुई है और हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक जैसे मामले हो सकते हैं. इसके बाद कंपनी ने यह एलान कर दिया कि वो दुनियाभर के बाजारों से वैक्सीन को वापस ले रही है. हालांकि कंपनी ने लोगों को इसकी वजह कुछ और ही बताई है.
यह भी पढ़ें : Molestation Case: राज्यपाल आनंद बोस ने आम लोगों को दिखाईं CCTV फुटेज, बोले – सीएम और पुलिस को छोड़कर सबको दिखाएंगे