6 March 2024
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की लड़ाई इस बार संविधान को बचाने के लिए की जा रही है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया है, वो सबको बराबर का हक और सम्मान देता है। जिस तरह से कई मौकों पर हमने कहा है कि कभी समुद्र मंथन हुआ था, लेकिन इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है।
देश की संस्कृति गंगा-जमुना रही है
अखिलेश ने कहा कि इस बार के चुनाव में एक तरफ वो लोग होंगे, जो इस देश की खूबसूरती रही गंगा-जमुना संस्कृति को एक साथ लेकर चलनी की, भाईचारे और आपस में प्रेम करना की नीति को अपनाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान में विश्वास नहीं करते हैं। इस चुनाव में संविधान को मानने वाले और उसके खिलाफ चलने वालों के बीच लड़ाई होने वाली है। उन्होंने कहा कि, हमें यह पूरा भरोसा है कि देश की जनता संविधान के साथ और उसे बचाने वाले के साथ खड़ी होगी।
‘यूपी में बार-बार होता है पेपर लीक’
उन्होंने कहा कि, आज नाम बदलने की जगह वह लोग नौजवानों को रोजगार दे दें। नाम बदलने से जनता को उलझाए नहीं, राज्य में पेपर लीक न होने दें, यूपी में बार-बार पेपर लीक हो जाता है। पेपर लीग होने के बाद एक ही एजेंसी है उसे ही जांच दें देते हैं। अखिलेश ने कहा कि अभी प्रदेश के मुखिया एक अस्पताल का उद्घाटन करने गए थे वो सिर्फ बिल्डिंग का उद्घाटन है। हॉस्पिटल का मतलब है कि किसी शख्स का इलाज होना शुरू हो जाए। वहां पर मेडिकल फैसलिटिज हो, बिस्तर हो, दवाईयां हो, आईसीयू बने हो और सबसे ज्यादा वहां पर डॉक्टर्स की टीम हो। लेकिन वो सिर्फ बिल्डिंग का उद्घाटन करने गए हैं। उन्होंने कहा कि, इसी तरह सुना है कि आगरा में मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन भी हुआ है । यह सिर्फ समाजवादियों की मेट्रो थी, बीजेपी वालो ने तो सिर्फ इसके काम को स्लो किया और बेमन से जाकर इसको पूरा किया।