Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके जीवन में प्रेम, मिलन और सद्भाव की कमी है, वे अक्सर लाल रंग के प्रति दुर्भावना रखते हैं
30 August, 2024
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के ‘टोपी लाल है, लेकिन कर्म काले हैं’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी रंग अच्छा या बुरा नहीं होता है. यह व्यक्ति के नजर पर निर्भर करता है. SP प्रमुख ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिनके जीवन में प्रेम, मिलन और सद्भाव की कमी है, वे अक्सर लाल रंग के प्रति दुर्भावना रखते हैं. ऐसे लोगों के दिलो-दिमाग को बदलने के लिए हमें बस यह समझाने की जरूरत है कि काली रात के बाद ही लाल सुबह का महत्व है.
लाल रंग मिलन का प्रतीक है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम का बिना नाम लिए कहा कि रंगों का मन और मनोविज्ञान से गहरा संबंध होता है. अगर कोई रंग किसी को खास तौर पर पसंद आता है तो उसके कुछ खास मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं. अगर कोई रंग देखकर गुस्सा आता है तो उसके भी कुछ नकारात्मक मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं. उन्होंने कहा कि लाल रंग मिलन का प्रतीक है.
SP का इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है
बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी सीसामऊ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने SP पर कई हमले किए. उन्होंने कहा कि SP के कुकर्मों से सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप पन्ने पलटेंगे तो SP का इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा हुआ देखेंगे. CM ने कहा कि सपा की टोपी लाल है, लेकिन उसके कारनामे काले हैं. SP के राज में यूपी में गुंडा राज हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने 6 महीने में पूर्ण शांति का किया वादा , कहा – इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं