17 February 2024
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए खास ऐलान किया है। ओवैसी ने आने वाले लोकसभा चुनावों में बिहार के सीमांचल से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है। पार्टी अध्यक्ष ओवैसी खुद इस बात की जानकारी दी है।
ओवैसी ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में हमने इस क्षेत्र में सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ा था और वो किशनगंज की सीट थी।” ”इस बार किशनगंज के अलावा हम तीन और सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं। इस पर आखिरी फैसला बहुत जल्द लिया जाएगा।”
उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में भी 2 से 3 सीटो पर उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है।
ओवैसी ने कहा, ” मैंने झारखंड के पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की है। हम 2024 के चुनाव में आदिवासी राज्य की दो से तीन सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख बिहार के सीमांचल के तीन दिन के दौरे पर हैं, जिसे मुसलमान बहुल इलाके के तौर पर देखा जाता है। सीमांचल क्षेत्र में बिहार के चार जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार आते हैं।