Agniveer Row: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने की बात कही है.
26 July, 2024
Agniveer Row: अग्निवीरों को लेकर पूरे देश में सियासत जोरों पर है, वहीं केंद्र सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य पूर्व अग्निवीरों को लेकर बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा एलान किया है. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने की बात कही है.
विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा : CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब अग्निवीर सेना में सेवा देने के बाद वापस लौटेंगे, तब उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व अग्निवीरों को पुलिस सेवा और प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) में प्राथमिकता के आधार पर नौकरी की सुविधा देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पूर्व अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में उपलब्ध कराएंगे. इसी के साथ उन्होंने अग्निवीरों को लेकर विपक्ष पर सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अग्निवीर पर विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Haridwar में कांवड़ यात्रा को लेकर नया विवाद, मस्जिदों और मजारों पर लगे पर्दे; कांग्रेस ने CM से मांगा इस्तीफा
सहायता राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों में सेवा देने के बाद अग्निवीरों के वापस लौटने पर प्रदेश सरकार सरकारी नौकरियों में उन्हें आरक्षण देगी. साथ ही पूर्व अग्निवीरों के आरक्षण बढ़ाने के लिए कानून भी लाया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी घोषणा की कि शहीदों के परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से बड़ा कोई बलिदान नहीं होता.
यह भी पढ़ें: क्या UP के दोनों डिप्टी CM होंगे बर्खास्त? SP ने किया बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट से बढ़ाया सस्पेंस