Maharashtra Politics : दिल्ली की सरकार बनाने से कोसो दूर हैं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे लेकिन फिर भी TDP और JDU को सलाह दे रहे हैं.
07 June, 2024
Maharashtra Politics : शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए NDA के लिए महत्वपूर्ण तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को अब लोकसभा स्पीकर का पद लेने के लिए मांग करनी चाहिए. आदित्य ने दावा किया है कि जैसे ही BJP सरकार बनाएगी तो वह गठबंधन की सहयोगी पार्टियों को तोड़ने की कोशिश करेगी.
TDP और JDU जैसी पार्टियों को तोड़ देंगे : ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि NDA गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियों को एक विनम्र सुझाव है कि सबसे पहले अध्यक्ष पद प्राप्त करें. उन्होंने एक्स पर TDP और JDU के अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि BJP की रणनीति है कि जैसे ही वह सरकार बनाएगी वे लोगों से किए वादें तोड़ेंगे और उसके बाद आपकी पार्टियों को तोड़ने शुरू कर देंगे. इस दौरान उन्होंने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विभाजन का उदाहरण दिया.
BJP ने मजबूरी में लिया गठबंधन का सहारा
उन्होंने कहा कि BJP की सरकार पूर्ण बहुमत से पीछे रह गई है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए TDP और JDU के साथ गठबंधन किया है. NDA के पास वर्तमान समय में 293 सीटें हैं, जिनमें से BJP के पास 240 सीटें हैं. JDU के पास 12 सांसद और तेलुगु देशम पार्टी के 16 सीटों हैं.
ये भी पढ़ें- NDA के सांसदों की बैठक LIVE: नरेन्द्र मोदी ने कहा-NDA गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा