Swati Maliwal assaulting Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है.
13 May, 2024
Swati Maliwal assaulting Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ विभव कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की गई है.
मारपीट का लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि जब वो मुख्यमंत्री आवास के अंदर गई तो केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. स्वाति मालीवाल ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस पीसीआर को फोन कर दी, जिसके बाद पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री आवास के अंदर नहीं जा सकी पुलिस
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हमें सुबह 9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल आवास के भीतर से 2 पीसीआर फोन कॉल आई थी. फोन करने वाले ने यह कहा कि वो स्वाति मालीवाल बोल रही हैं और उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास के अंदर नहीं जा सकी. बता दें कि प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती है.
औपचारिक शिकायत नहीं मिली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.अधिकारियों ने कहा कि कथित मौखिक झगड़े के बाद मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी. उन्होंने बताया कि दोनों कॉल सुबह 9 बजे की गईं. इसके बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची. मुख्यमंत्री आवास या दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पीएम ने टेका मत्था, चखा लंगर का स्वाद और फिर दी सेवा