Aam Aadmi Party Sankalp Sabha: आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों का समर्थन मांगने के लिए 200 ‘संकल्प सभा’ करेगी.
15 April, 2024
Aam Aadmi Party Sankalp Sabha: कथित दिल्ली शराब नीति 2024 घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच AAP नेता गोपाल राय ने दावा किया है कि पार्टी लोकसभा की जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहां इन 200 संकल्प सभाओं को आयोजित किया जाएगा.
Aam Aadmi Party Sankalp Sabha विधानसभाओं में जाएंगे सभाएं करने
गोपाल राय ने बताया कि जहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली शामिल है. ऐसे में यहां पर आम आदमी पार्टी की तरफ से 200 ‘संकल्प सभाएं’ करने का हमने निर्णय लिया है. इसमें आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर्स अलग-अलग विधानसभाओं और क्षेत्रों में जाएंगे और ‘संकल्प सभाएं’ करेंगे.
Aam Aadmi Party Sankalp Sabha 4 सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल (मंगलवार) से हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं. इस कड़ी में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में हमारी संकल्प सभा हो रही है और ये संकल्प सभा 16 अप्रैल से से शुरू होकर 23 मई तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जारी रहेगी. इन ‘संकल्प सभा’ की बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और गोपाल राय करेंगे. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. I.N.D.I.A. गठबंधन में समझौते के तहत दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी, जबकि कांग्रेस पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
Aam Aadmi Party Sankalp Sabha लोगों को दिलाएंगे शपथ
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर दो चार लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली शामिल हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी की तरफ से 200 ‘संकल्प सभाएं’ करने का हमने निर्णय लिया है. इसमें आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर्स जो हैं अलग-अलग विधानसभाओं और क्षेत्रों में जाएंगे और ‘संकल्प सभाएं’ करेंगे. इन ‘संकल्प सभा’ के माध्यम से लोगों को ये शपथ दिलाई जाएगी कि सभी लोग मिल करके अरविंद केजरीवाल जी ने हमारे लिए काम किया है अब मिल करके अरविंद केजरीवाल जी को इस तानाशाह सरकार ने उठाकर जेल में बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Gujarat News : वडोदरा में Traffic Police को मिला AC हेलमेट, चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए मिली यह सुविधा